Blogging Help
Blogging Hindi
Blogging Tips
Blogging Tools
How To Hindi
Movies App
Old Posts
Technical Knowledge Hindi
Tips & tricks
Tips & Tricks Hindi
Free Me Website Kaise Banaye 2022 [Step by Step Tutorial] (Full Guide) हिंदी में।
Website Kaise Banaye [Step by Step Tutorial] (Full Guide)
आपके मन में यह ख्याल तो जरुर आया होगा या आपने कही सुना होगा वेबसाइट बनाने के लिए हमें कोडिंग सिखने की जरुरत पड़ती है जैसे HTML, CSS, Javascript, इत्यादि पर आपको मैं बता दूँ आज के समय में ऐसा बिलकुल नहीं है इन्टरनेट बहुत advanced हो चूका है और आप बिना कोई कोडिंग सीखे भी आसानी से professional looking वेबसाइट बना सकते हैं और अगर आपको कोई technical काम करना है वेबसाइट पर फिर तो coding आपको सीखनी पड़ेगी अन्यथा नहीं।
आपके मन में यह भी सवाल होगा कि वेबसाइट बनाने में हजारो रुपये खर्च करने पड़ेगे तब जाकर वेबसाइट Internet पर live होगी पर आपको मैं बता दूँ ऐसा भी बिलकुल नहीं है आज के time में आप free में website बना सकते हैं और हाँ अगर branding/company के लिए वेबसाइट बनानी है तो कुछ रुपये तो खर्च करने पड़ेगे।
आपको वेबसाइट क्यों बनानी चाहिए-
Fame के लिए:
आप Internet पर फेमस होना चाहते हैं लोग आपको जाने पहचाने, लोग आपको सोशल नेटवर्किंग websites में follow करे, आपके लाखो fans हो तो आप website बना के यह सब gain कर सकते हैं।
Online पैसा कमाने के लिए:
जी हाँ आज कल बहुत से लोग (including me) ब्लॉग बनाकर पैसा कमा रहे हैं, कुछ लोग तो एक महीने के लाखो रुपये भी कमा रहे हैं तो इसलिए आप website (blog) बनाईये और पैसा कमाईये. (यह इतना आसान भी नहीं है जितना आपको पढने में लग रहा होगा इसमें कुछ लोगो को सालो साल भी लग जाते है पैसा कमाने में) इसके बारे में और अच्छे से जानने के लिए Google पर सर्च करे “how to create micro niche site” आपको आपका जवाब मिल जायेगा, keep earning.
Knowledge/Experience शेयर करने के लिए:
आपके पास कोई ऐसी knowledge या experience है जो आप दुनिया के साथ शेयर करना चाहते हैं तो website के जरिये आप यह भी कर सकते हैं।
Online courses/classes देने के लिए:
आप ऑनलाइन courses बेच और लोगो को पढ़ा भी सकते है classes लगाकर इससे यह फायदा है कि आप International audience को tuition दे और courses बेच सकते हैं अपनी वेबसाइट के जरिये।
Personal dairy blog:
आप daily का ब्लॉग कर सकते हैं इसमें आपने बताना आपने दिन भर में क्या किया और ऐसे आमतोर पर travellers करते हैं और अपना experience ब्लॉग के through शेयर करते हैं।
Offline business online करने के लिए:
आपका कोई ऑफलाइन बिज़नस है जिसे आप ऑनलाइन करना चाहते हैं जैसे आपका कोई product है जिसे आप आप पूरी दुनिया में बेचना चाहते हैं तो ecommerce वेबसाइट बनाकर आप ऐसा कर सकते हैं।
तो ये थे वेबसाइट बनाने के reasons.
सबसे पहले हम देखेंगे फ्री में Website Kaise Banaye
इसके लिए आपको email ID की जरुरत पड़ेगी अगर आपके पास email account नहीं है तो इस guide Email ID Kaise Banaye को पढ़कर बना लीजिये 😇
अपने लैपटॉप/कंप्यूटर में कोई भी web browser open करे और URL section में wordpress.comलिखकर enter button दबा दे।
आपके सामने WordPress की website ओपन हो जाएगी।
WordPress पर फ्री Website Kaise Banaye-
Step 1.
“Get started” button पर click करे।
Step 2.
- जिस नाम से वेबसाइट बनाना चाहते हैं वो यहाँ लिखे,
- आप अपनी वेबसाइट किस बारे में बनाना चाहते हैं वो select करे,
- आपका goal क्या है वेबसाइट बनाने का ideas शेयर करना, products sell करना या जो भी है वो select कर ले,
- अगर आप पहली बार वेबसाइट बना रहे हैं तो 1 select करे,
- आखिर में “Continue” button पर click कर दे।
Step 3.
- आपके blog/website की URL किस तरह से होनी चाहिए, हमे यहाँ sub-domain देखना है जो available होगा रजिस्टर करने के लिए।
- Sub-domain address choose करने के बाद select पर click करे।
Step 4.
हम फ्री वेबसाइट बना रहे हैं तो “Start with Free” button पर click करे।
Step 5.
- अपना email address डाले।
- कोई available unique username चुन ले।
- पासवर्ड set करे।
- आखिर में “Continue” बटन पर click कर दे।
Step 6.
“Continue” बटन पर click कर दे इसके बाद हमे ईमेल वेरीफाई करना है।
Step 7.
ईमेल को verify करना है तो उसके लिए अपनी email id को ओपन करे WordPress.com नाम से एक email आई होगी उसे खोले।
Step 8.
ईमेल को ओपन करने के बाद “Click here to Confirm Now” नीले button पर click करे, आपका ईमेल एड्रेस वेरीफाई हो जायेगा।
Step 9.
यह बन गयी आपकी वेबसाइट ✌
- Write option पर click करके आप नयी पोस्ट लिख कर पब्लिश कर सकते हैं जो कि आपकी वेबसाइट के homepage पर आ जाएगी।
- Customize आप्शन पर click करके आप अपनी वेबसाइट के design को change कर सकते हैं, जैसे theme change करना हो, fonts change करने हो, इत्यादि।
Step 10.
- इसमें टाइटल मतलब टॉपिक को लिखे जिसके बारे में आप आर्टिकल लिखने जा रहे हैं।
- यहाँ आपने आर्टिकल लिखना है।
- यह टूल्स समझ लीजिये इससे article को format कर सकते हैं, user-friendly (readable) content बनाने के लिए जैसे heading tags, link add करनी हो, bold, italic, इत्यादि।
- यह post settings हैं यहाँ status देख सकते हैं, post को categorize और tags add कर सकते हैं, featured image सेट कर सकते हैं, इत्यादि।
- यहाँ पर आपने जो आर्टिकल लिखा उसे preview और publish कर सकते हैं।
Step 11.
यह customize options हैं यहाँ आप अपनी website जैसे चाहे वैसे customize कर सकते हैं, ध्यान रहे changes करने के बाद save करना ना भूले।
यहाँ तक आपने देखना WordPress पर website kaise banaye? अब अगले पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Blogger प्लेटफार्म पर blog kaise banaye.
Tags:-
wordpress par website kaise banaye.
website kaise banaye free me.
blogger website kaise banaye.
video website kaise banaye,
instagram par website kaise banaye,
mobile se website kaise banaye,
professional website kaise banaye,
business website kaise banaye,
0 Comments: