Headlines
Loading...
Blog पर traffic कैसे लाये | और अपनी website को गूगल में रैंक किस तरह रैंक करे |

Blog पर traffic कैसे लाये | और अपनी website को गूगल में रैंक किस तरह रैंक करे |

    दोस्तों हर एक नए ब्लॉगर की ये कमी होती है की वह अपने ब्लॉग पर traffic नहीं ला पता है | और इसके चलते उसे Blogging को छोड़ना पड़ता है | अगर आपकी अपनी वेबसाइट है और उसमे नहीं आ रहा है ट्रैफिक तो आप टेंशन मत लीजिए | हम आज आपको कुछ ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने बाले है जिनको Pro Bloggers Follow करते है और आज के समय में उनके पास अच्छा ट्रैफिक आता है |

    Blog पर traffic कैसे लाये |
    Website को गूगल में रैंक किस तरह कैसे करे |



    ब्लॉग को गूगल सर्च में रैंक कैसे करें।

    दोस्तों नई वेबसाइट पर organink traffic आने में टाइम लगता है | और जब तक आपका ब्लॉग google में रैंक नहीं होगा जब तक आपके पास ट्रैफिक नहीं आएगा और जब तक आपकी वेबसाइट के द्वारा Earning नहीं हो पायेगी |

    आज के समय में भी कई ऐसे bloggers है जिन्होंने adsense ka approval तो ले लिया है लेकिन उनकी वेबसाइट पर ट्रैफिक नही आता है और आप खुद सोचिये जब तक आपकी वेबसाइट पर organink ट्रैफिक नहीं आएगा | और आप सोशल मीडिया से ट्रैफिक लेंगे तो उसमे आपके adsense के suspend होने के chances बाद जाते है | तो चलिए अब हम स्टार्ट करते है |

    दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनकी सहायता से आप अपने ब्लॉग की पोस्ट और ब्लॉग को google में आसानी से रैंक कर पायेंगे |अगर आप इन रुल्सो को ध्यान से और सही तरीके से follow करेंगे तो आपके ब्लॉग पर जल्दी ही ओर्गनीक ट्रैफिक आना शुरू हो जायेंगा | तो चलिए स्टार्ट करते है |

    Blog पर traffic कैसे लाये |
    Blog पर traffic कैसे लाये |



    ब्लॉग को Professional बनाये |


    अगर आपके ब्लॉग का look professional होगा तो आपके ब्लॉग पर आने बाले रीडर्स को पड़ने में अच्छा लगेगा और बो आपकी वेबसाइट पर द्वारा जरूर आयेंगे | आपने कई सारी वेबसाइट को देखा होगा जिनका look अच्छा नहीं होगा तो उसपे रीडर पड़ना भी पसंद नहीं करेगा और | और वह आपकी वेबसाइट पर से 2 second में चला जायेंगा |

    ब्लॉग को proffesnal बनाने के लिए आपको एक इन बातों का ध्यान रखना पड़ेगा |

    • Theme डाउनलोड करते समय इन बातो का ध्यान रखे... |
    • Theme Responsive होना चाइये
    • Theme की Loading स्पीड अच्छी हो|
    • थर्ड पार्टी से theme डाउनलोड न करे
    • keyword Research करे |

    बिना keyword research के पोस्ट को गूगल में रैंक नहीं किया जा सकता है | अगर आपको ब्लॉग को या पोस्ट को रैंक करवाना है तो उसके लिए आपको keyword research करना पड़ेगा | अगर आप keyword research करना नहीं जानते है तो हमारा ये आर्टिकल देख सकते है इसमें आप प्रॉपर समझ जायंगे की keyword research कैसे करते | और फ्री में keyword research कैसे करे |

    उच्च गुणवत्ता का Quality कंटेंट लिखे |


    आपको अपने ब्लॉग में अपना खुद ka यूनिक कंटेंट लिखना है किसी ka कॉपी नहीं करना है | अगर आप कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल लिखेंगे तो आपका आर्टिकल कभी भी google में रैंक नहीं हो पायेंगा | quality कंटेंट लिखने के लिए आपको | पहले keyword research करना है जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है |

    अगर आप आर्टिकल नहीं लिख पा रहे है तो उसके लिए आप एक काम कीजिए आप जिस भी topic के ऊपर पोस्ट लिख रहे है उसे google में सर्च करे | और उस आर्टिकल पर top 10 में जिन वेबसाइट पर कंटेंट लिखा है उन्हें पद लीजिए | जिससे आपको समझ में आ जायेगा की आर्टिकल किस तरह से लिखना है |

    ओर आप आसानी से क्वालिटी Article लिख पाएंगे | ओर जब तक आप यूनिक ओर क्वालिटी कंटेंट नही लिखेंगे तब तक आपको न Adsense अप्रूवल मिलेगा ओर ना ही आपके Blog पर organic ट्रैफिक आएगा |

    Blog पर traffic कैसे लाये |
    Blog पर traffic कैसे लाये |




    Daily Post करे और Blog को Maintain रखें|

    अगर आपको अपना ब्लॉग रैंक करबाना है तो आपको उसमे daily post करना होगा | ओर आपको ज्यादा से ज्यादा ब्लॉगिंग पर Active रहना पड़ेगा | आपको एक दिन या दो दिन में आपको एक पोस्ट करना है | और आप जब भी पोस्ट करे उसका एक टाइम बनाये | आप अपनी सभी पोस्ट को लगभग सुबह के समय में पब्लिश करे | जिससे आपकी पोस्ट भी गूगल में जल्दी इंडेक्स हो जाएगी |

    Blog को Search Console में जोड़े ।

    अगर आपने ब्लॉग को अभी तक Google Search Consol में add नही करा है तो आपका ब्लॉग किसी भी तरह से google में रैंक नही हो पाएगा | अगर आप नहीं जानते है की ब्लॉग को गूले में इंडेक्स कैसे करते है तो अब हम आपको बो बताते है | की उसमे google search consol में कैसे ऐड करना है |उसके लिए आपको अपने browser में चले जाना है ओर आपको Searchbar में Search करना है Google Search Consol इसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा |

    अब आपको उस वेबसाइट पर क्लिक करना है | और उसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा |

    यंहा आप आपको अपनी ईमेल id का paasword डालना है | उसके बाद आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा |

    दोस्तों यंहा पर आपको दो आप्शन मिलते है पहला है doamin और दूसरा url का आप किसी भी तरह से अपनी साईट को ऐड सकते है | लेकिन हम आपको सुग्गेस्ट करते है की आप url के द्वारा करे | इसमें आपको कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी | और अब आपके पास कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा |

    अगर आपकी साईट ब्लॉगर में है तो आप html कोड पर क्लिक करके यंहा से हटमल कोड को काली कर ले और अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाकर | थीम के आप्शन में जाकर | html edit पर क्लिक करके आपको उसमे <head> कोड ढूँढना है | अगर आपको नहीं मिलता है तो आप कंटोल प्लस f प्रेस करके धुंध सकते है | और <head> के निचे आप यह कोड पेस्ट कर दीजिए आपका काम हो जायेगा |

    Website का Sitemap Generate करें |


    Sitemap Genrate करने के लिए आपको google पर जाना है और वंहा Search करना है | labnol.org उसके बाद आपको उसकी साईट पर चले जाना है | और वंहा आपको अपनी साईट का url डाल देना है फिर कुछ समय के बाद आपकी साईट का sitemap बन जायेगा | आप वंहा से कॉपी करके उसे अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में जाकर Setting के उपर क्लिक कर दे और वंहा आप को search करना है | Custom Robots.txt पर क्लीक कर के उसे पेस्ट कर दे आपकी साईट का sitemap बन जायेगा |

    Article की Length को यूनिक रखें।


    आप जब भी आर्टिकल लिखे तो उसमे ध्यान रखे की article कम से कम 1500 से 2000 तक का होना चाहिए | और आप जब भी कोई Article लिखे तो उसमे ध्यान रखे की आप जो जानकरी दे रहे है बो users के लिए पूरी है की नहीं अधूरी जानकरी कभी भी न दे |

    SEO फ्रेंडली Article लिखे |


    अगर आप अपने ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक चाहते है तो उसमे सब से अहम भूमिका है Seo की अगर आप Seo फ्रेंडली Article लिख लेते है और Blog का अच्छी तरह से Seo किया होगा तो आपका article बहुत जल्दी google में रैंक होने लगेगा

    Blog पर traffic कैसे लाये |
    Blog पर traffic कैसे लाये |




    Trending Topics पर Post लिखें|


    आपको हमेशा उन keyword पर focus करना है जो ज्यादा ट्रेंड्स में चल रहे है | इसके लिए आप गूगल ट्रेंड्स का use कर सकते है |

    Notification Tools का इस्तेमाल करे |

    Notification की सहायता से आप अपने users तक अपने article की notification भेज सकते है | और notification के द्वारा users आपकी वेबसाइट को भी सब्सक्राइब कर लेंगे जिससे की आप जब भी कोई पोस्ट करेंगे तो उसकी notification उन तक पहुच जाएगी |

    दुसरे के Blogs पर Comment करे |


    आप भी जब किसी के article पड़े तो उस पर कमेंट करे | इसके जारी आप अपनी वेबसाइट के लिए noffolow backlink भी बना लेते है | और दोस्तों आप जब भी किसी भी वेबसाइट पर कमेंट करे तो आप ध्यान रखे की उसका da pa ज्यादा होना चाहिए | और low da बाली वेबसाइट पर कमेंट कम करे |

    वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को फास्ट रखें|


    हर users के लिए चाहिए की बो जो भी साईट खोले बो कम समय में लोड और उसकी लोडिंग स्पीड अच्छी हो | आप अपनी वेबसाइट की स्पीड इस साईट के द्वारा चेक कर सकते है |

    Niche से संबंधित Ebooks बनाये |


    आप जिस भी चीज का नॉलेज रखते हो उस पर आप एक ebook बना सकते है जिसके जरिए आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू visitors ले आ सकते है |

    Blog Post का Title सटीक रखें।


    दोस्तों ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ साथ आपको ब्लॉग पोस्ट के टाइटल पर भी ध्यान देना होगा | अगर आप एक अच्छा seo फ्रेंडली टाइटल लिखते है तो उससे आपकी पोस्ट के रैंक होने के चान्चेस बाद जायेंगे |

    ब्लॉग पोस्ट लिखने का तरीका |

    आप जब भी को पोस्ट लिखे तो रैंकिंग के हिसाब से नहीं लिखे उसे हमेशा users को ध्यान में रखकर लिखे | आप जो भी जानकारी दे बो यूजर को पूरी तरह से समझ में आना चाइये | क्योंकि दोस्तों आपको ब्लॉग पैसे के लिए नहीं बनाना है | आपको ब्लॉग अपने ज्ञान को दुसरे तक पहुचाने के लिए बनाना है | इससे आपका नॉलेज भी बढेगा और आप ब्लॉग की सहायता से दुसरे लोगो की मदद भी कर पाएंगे |

    Socail मीडिया पर Share करें ट्रैफिक को बढ़ाएं|


    दोस्तों अगर आप अपने ब्लॉग को लम्बे समय तक चलाना चाहते है तो आप कभी भी अपनी वेबसाइट पर सोशल मीडिया से ट्राफिक न ही लाये तो आपके लिए बेहतर होगा क्योंकि दोस्तों जो आर्गेनिक ट्रैफिक है | बो सोशल ट्रैफिक से लाख बाते अच्छा होता है | अगर आप सोशल मीडिया से ट्रैफिक लाते है तो उसमे आपके Adsense Disable के चांस होते है जिससे के बाद आप adsense से earning नहीं का पाएंगे

    अगर आप हमारे द्वारा बताई गए इस तरीके से ब्लॉग पर काम करते है तो आपका ब्लॉग एक लम्बे समय तक चल पायेगा और आप उससे अच्छी तरह से पैसे कम पायेगे |

    आपने क्या सीखा | अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करना न भूले धन्यबाद ....

    0 Comments: